राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर संदीप की हत्या करने में इस्तेमाल की गई कार बिरयानी रेस्टोंरेंट के संचालक की निकली। वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने कार खरीदी थी। इसके बाद से कार अतीक का गैंग प्रयोग कर रहा था।
प्रयागराज, उमेश पाल और उनके गनर संदीप की हत्या में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की क्रेटा कार निसार अहमद की बीवी रुखसार अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड है। जीटीबी नगर करेली निवासी निसार ने एक साल पहले ईटआन बिरयानी रेस्टोरेंट के संचालक नफीस अहमद से खरीदी थी। इसके बाद उस कार को अतीक गैंग से जुड़े लोग इस्तेमाल कर रहे थे। हत्याकांड के मुकदमे अब रुखसार का नाम बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही निसार और उससे जुड़े लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। ऐसा पुलिस का कहना है।
बताया गया कि वारदात से कुछ दिन पहले कार अतीक गैंग के लोगो तक पहुंची थी, लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ कि किसने और क्या कहकर लिया था। इसके बाद उसी कार से धूमनगंज में उमेश पाल के घर के आसपास की रेकी की गई थी।
हत्याकांउ के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिसने कार को अतीक के घर के पीछे वाली गली से बरामद कर लिया था। पता चला था कि उसमें गलत नंबर प्लेट लगाई गई थी, लेकिन चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर आरटीओ से जानकारी मांगी गई तो निसार की बीवी रुखसार के नाम पंजीकृत पाई गई।
पुलिस का कहना है छानबीन में यह पता चला है कि निसार ने नफीस अहमद से एक साल पहले कार को खरीदा था। हालांकि कितने में खरीदी गई थी, इसका पता नहीं चला है। पुलिस नफीस और निसार के ताल्लुक के बारे में भी तफ्तीश कर रही है।