इसकी कोई खास वजह नहीं। मेरे पिता का नाम हमेशा से मेरे पासपोर्ट पर रहा है बस इसीलिए। अब यह स्क्रीन पर भी नजर आएगा। मुझे लगा अब पूरी दुनिया एक छोटे गांव मे तब्दील हो गई तो जरा मैं भी अपना पूरा नाम यूज़ कर लूं।
नई दिल्ली, बॉलिवुड के प्रतिभाशाली ऐक्टर्स में से एक राजपाल यादव 22 साल के फिल्मी करियर के अब अपना नाम बदले का फैसला किया है। हालांकि राजपाल यादव ने अपने नाम को बदलने के पीछे कुछ वजहें भी बताई हैं। राजपाल यादव ने नए नाम में अपने पिता का नाम भी शामिल किया है। राजपाल यादव अब राजपाल नौरंग यादव के नाम से जाने जाएंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उम्र के 50वें पड़ाव पर आकर एक्टर को नाम बदले की जरूरत महसूस हुई।
राजपाल यादव ने बदला नाम
इसपर राजपाल ने कहा, ‘इसकी कोई खास वजह नहीं। मेरे पिता का नाम हमेशा से मेरे पासपोर्ट पर रहा है, बस इसीलिए। अब यह स्क्रीन पर भी नजर आएगा। अपूर्वा व्यास फिल्म और एक वेब सीरीज़ ऑफर की और मुझे लगा कोविड से पहले मैं केवल राजपाल यादव था और अब पूरी दुनिया एक छोटे गांव मे तब्दील हो गई तो जरा मैं भी अपना पूरा नाम यूज़ कर लूं।’
उन्होंने आगे बताया कि उनकी ये बातें आनेवाली फिल्म ‘फादर ऑन सेल’ से मिलती-जुलती हैं, जिसमें वह खुद नजर आनेवाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने मेरे पिता का नाम इतने समय में इतना नहीं लिया होगा जितना पिछले कुछ दिनों में।
खुद को बदलने की कोशिश है ये
इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा था, ‘जब आपको दुनिया भर के ऑडियंस से तारीफें मिलती हैं तो ऐसे में अपने टेस्ट को बदलना काफी मुश्किल होता है। और मेरे साथ यह मामला तब से रहा है जब से मैं इलोक्यूश कॉम्पिटिशन, नाटक और फिल्मों में काम करना शुरू किया। इसमें कोई ऐसी बंदिश नहीं होती थी कि यह बच्चों के लिए है या फिर बड़ों के लिए। सच कहूं तो मैं किसी भी हाल में अपने मुंह से गंदी गालियां निकालने में कम्फर्टेबल नहीं हूं।’
बता दें कि राजपाल यादव फिल्म जंगल से अपने आपको बॉलीवुड में स्थापित किया था। हालांकि एक्टर ने अबतक खुद को वेब सीरीज से दूर रखा है। राजपाल जल्द ही हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं।