उर्वशी रौटेला ने जानें क्यों कहा, ‘सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल’

वैक्सीनेशन के बारे में बताते हुए उर्वशी रौटेला कहती है कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन ही उपाय हैl ऐसा लगता है वैक्सीनेशन से चीजें सामान्य हो सकती हैl रूटीन टेस्टिंग होनी चाहिएl साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिएl उर्वशी रौटेला इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगीl

 

नई दिल्ली, उर्वशी रौटेला ने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू कर दी हैl हाल ही में उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरें भी रिलीज की थीl इसके चलते कोविड-19 शूटिंग के अनुभव के बारे में भी पता चला थाl अब उन्होंने ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया हैl इसमें उन्होंने बताया है कि लॉक डाउन के बाद शूटिंग करने का अनुभव उनका कैसा रहा हैl

इस बारे में बताते हुए उर्वशी रौटेला कहती है, ‘कोरोना महामारी के बीच शूटिंग करना बहुत ही कठिन काम हैl प्रोडक्शन हाउस के पास एक रूल बुक होती है, जिसका बहुत ध्यान से पालन करना पड़ता हैl इसमें नियमित तौर पर टेंपरेचर चेक किया जाता है और सैंपल लिए जाते हैंl सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लगातार बताया जाता है ताकि शूटिंग अच्छे से हो सकेl’

इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि किस प्रकार की चीजों का ध्यान रखा जा रहा हैl तब उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रोडक्शन इस बात का ध्यान रखता है कि हमारा सेट कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट ना बन जाएl मास्क और शारीरिक दूरी बहुत ही सामान्य बात हैl इसके अलावा सेट पर सभी के लिए हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर जैसी चीजों की व्यवस्था की गई हैl किसी से भी 2 मीटर दूरी से बात करने में भी कठिनाई होती है l’

वैक्सीनेशन के बारे में बताते हुए उर्वशी रौटेला कहती है, ‘कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन ही उपाय हैl ऐसा लगता है वैक्सीनेशन से चीजें सामान्य हो सकती हैl रूटीन टेस्टिंग होनी चाहिएl साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिएl’ उर्वशी रौटेला इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगीl इस वेब सीरीज में उनके अलावा रणदीप हुड्डा की अहम भूमिका हैl यह पुलिस अफसर अविनाश मिश्रा की जीवनी पर आधारित कहानी हैl उर्वशी रौटेला को पिछली बार फिल्म पागलपंती में देखा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज की अहम भूमिका थीl हाल ही में उन्होंने तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *