अमेरिकी के दक्षिणपूर्वी राज्य फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत में मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है। समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड शहर में छह दिन पहले 12 मंजिला इमारत के ढ़ह गई थी जिसे अब पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
मियामी, रॉयटर्स। अमेरिकी के दक्षिणपूर्वी राज्य फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत में मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है। समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड शहर में छह दिन पहले 12 मंजिला इमारत के ढह गई थी, जिसे अब पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, यहां पर उष्णकटिबंधीय तूफान एल्सा (Tropical Storm Elsa) के आने की संभावना है, जिसको ध्यान में रखते हुए इमारत को रविवार तक पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान लापता 121 लोगों की तलाश और बचाव के प्रयास रोक दिए गए हैं।
बता दें कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी इमारत के अचानक ढहने का पहला मामला है। इस इमारत को लेकर पहली बार 2018 में इंजीनियरिंग रिपोर्ट में कमी बताई गई थी। अप्रैल 2021 में इस इमारत में रहने वाले लोगों को आगाह भी किया गया था।
इमारत के पूरी तरह गिराने के साथ ही बचाव कार्य भी फिर से शुरू किए गए हैं। मियामी-डेड काउंटी के मेयर डेनिएला लेविन कावा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया था की इमारत को बीती रात पूरी तरह गिराया गया था।
मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया था कि वह और उनके कर्मचारी इंजीनियरिंग, निर्माण एवं भूविज्ञान विशेषज्ञों तथा अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे ताकि भवन सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की जाए। यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा हादसा दोबारा ना हो। स्टेट अटॉर्नी कैथरीन फर्नांडीज रुंडले ने भी इस हादसे की ‘ग्रैंड ज्यूरी’ जांच का आश्वासन दिया है।
गवर्नर रॉन डेसैन्टिस ने छह दिन पहले ढही इमारत के मलबे में लोगों की खोज जारी रखने का निर्णय किया था। उन्होंने कहा था कि हम खोज बंद नहीं करने जा रहे हैं। जब तक लोगों का पता नहीं चल जाता तब तक वह लापता हैं और हमें लापता लोगों की तलाश करनी है। उन्होंने कहा था क कि हमने उम्मीद नहीं खोई है।