प्रकाश का पर्व दीपावली को लेकर ऊर्जा मंत्री सख्त धनतेरस एवं दीपावली जैसे त्योहारों पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं अधिकारियों को सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त रखने के इंतजाम करने को कहा – ए.के.शर्मा।
आवाज –ए–लखनऊ ~ लखनऊ – प्रकाश पर्व दीपावाली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा।ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुटा है।
अवरोधों को दूर करने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने धनतेरस एवं दीपावली जैसे त्योहारों पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों को सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त रखने के इंतजाम करने को कहा है। कहा है कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।
धनतेरस और दीपावली पर मिलेगी 24 घंटे बिजली-
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर आने वाले त्योहारों (धनतेरस और दीपावली) पर सभी के सहयोग से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।