ऊर्जा मंत्री बोले- सिंचाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाएगी 10 घंटे बिजली

उत्‍तर प्रदेश में क‍िसानों को स‍िंचाई के ल‍िए दस घंटे ब‍िजली दी जाएगी। यह जानकारी व‍िधान सभा के मानसून सत्र के चौथे द‍िन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि स्थानीय दिक्कतों के कारण बिजली गई तो अतिरिक्त सप्‍लाई म‍िलेगी। उन्‍होंने सपा पर भी हमला बोलते हुए कहा क‍ि सपा सरकार के समय न तो बिजली आती थी और न ही बिल मांगते थे।

 

लखनऊ, विधान सभा में गुरुवार को बाढ़ व सूखे की चर्चा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। सूखे से प्रभावित किसानों की सिंचाई को लेकर सरकार बेहद चिंतित है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए हर हाल में 10 घंटे (सुबह सात बजे से शाम पांच बजे) बिजली दी जाएगी।यदि स्थानीय दिक्कतों की वजह से दो से तीन घंटे बिजली गुल हो जाती है तो वहां उतने घंटे अतिरिक्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग कृषि फीडरों को अलग कर रहा है। कुल 5100 फीडर ऐसे हैं जिनमें 30 प्रतिशत से ज्यादा कृषि क्षेत्र आता है। 2700 कृषि फीडर अब तक अलग हो चुके हैं। अलग फीडर होने से कृषि क्षेत्र को बिजली देने में आसानी होगी। विधान सभा में चर्चा के दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में सैफई, इटावा को ही बिजली मिलती थी और इटावा के किसी गांव से तो कभी बिजली का बिल वसूला ही नहीं गया।

हम पूरे प्रदेश को बिजली दे रहे हैं, इसलिए बिजली का बिल भी मांग रहे हैं। उन्होंने बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर जनपद के तराई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण सब स्टेशनों के डूब जाने पर कहा कि ऐसे सब स्टेशनों को डूबने से बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में 12 हजार मेगावाट ही बिजली दी जा रही थी और आज 28 हजार मेगावाट से अधिक बिजली दी जा रही है।

आज शहरों में 24 घंटे व ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के संसाधन दुरुस्त करने के लिए काफी धनराशि खर्च की जा रही है। मंत्री ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा के कृषि पंप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए एससी/एसटी, वनटांगिया, मुसहर जातियों के लिए शत-प्रतिशत तथा अन्य जातियों के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान है। इससे पहले श्रावस्ती के विधायक राम फेरन पाण्डेय, खलीलाबाद के अंकुर तिवारी, अयाय शाह के विकास गुप्ता, बिन्दकी के विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरकार बाढ़ व सूखा से किसानों को बचाने के लिए तमाम इंतजाम कर रही है। वहीं, विपक्ष के विधायकों में मीरापुर के चंदन चौहान, डुमरियागंज की सैय्यदा खातून, गैंसड़ी के डा. शिव प्रताप यादव ने कहा कि सूखे व बाढ़ से किसान परेशान हैं। नहरों में सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। सरकार इसे उपलब्ध कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *