एकादशी (जेठवन पूजा)के अवसर पर मेले का हुआ आयोजन।

लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कुमार रावत का मेले में हुआ आगमन ग्रामीणो को शराब व नशीले प्रदार्थ सेवन न करने की दी सलाह – ब्रजेश कुमार रावत।

 उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार

आवाज –ए–लखनऊ ~ हसनगंज उन्नाव – विधानसभा 164-मोहान के अंतर्गत ग्राम चिलौला निवासी ग्रामीण हर वर्ष की तरह एकादशी जेठवन पूजा पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं मंदिर प्रांगण में ग्रामीण करवाते हैं मेले का आयोजन मेले में क्षेत्रीय विधायक का हुआ आगमन।
ग्राम चिलौला निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार रावत का बड़े ही जोर-शोर के साथ उत्साह वर्धक ब्रजेश रावत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मेला कमेटी समेत समस्त ग्राम वासियों ने फूलों का हर पहनकर किया स्वागत। क्षेत्रीय विधायक ने बताया लगभग हर मेले में मैं यहां अपनी उपस्थिति दर्ज की है आप लोगों से बस यही कहना चाहता हूं कि बड़े ही प्रेम पूर्वक ढंग से मेले का आयोजन करते चले आ रहे हैं मैं यही चाहता हूं कि किसी प्रकार का कोई झगड़ा फसाद विवाद न करें आराम से मेले में रंगारंग प्रोग्राम का आनंद लीजिए ।आपको बताते चले कि क्षेत्रीय विधायक ने कहा यह मेला नहीं बल्कि मिलने-मिलाने का बहाना है हम सब लोग पिछले सभी सिकवा सिकायत भूलकर मेले में एक दूसरे से मिल पाते हैं और कहा जिस भी गांव में मेले का आयोजन किया जाता है लगभग हर घर में रिश्तेदार आते हैं मेले में सभी ग्रामीणों को शराब न पीने की बात कही जिससे सभी में प्रेम भाव बना रहे कोई विवाद जैसी स्थिति न उत्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *