एक बार फिर नर्सिंग होम /डायमण्ड हास्पिटल मियागंज में झोलाछाप डाक्टरों की लापरवाही से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत।

घटना के उपरांत नर्सिंग होम संचालक ने मोबाइल नंबर किया बंद आखिर यह किस की शह पर संचालित हो रहे मानक विहीन नर्सिंग होम जो खुलेआम बाट रहे मौत।

 

आवाज–ए–लखनऊ /संवाददाता~महेन्द्र कुमार

मियांगंज (उन्नाव) मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में किया हंगामा और उच्चधिकारियों से शिकायत की कही बात परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी निवासी मृतक अजीत पुत्र विजय कुमार का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर सोमवार को डायमंण्ड हॉस्पिटल/नर्सिंग होम मियागंज में भर्ती कराया गया था उसके बाद उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी लेकिन डॉक्टरों ने नहीं देखा जिससे उसकी हालत बिगड गई मंगलवार सुबह लगभग 9:00am पर मौत हो गई। परिजनों का कहना है मौत होने के बाद भी इलाज जारी रहा कई बार डाक्टर यह कह कर टालते रहे कि हम सम्भाल लेंगे परिजनों द्वारा फटकारने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया मृतक के अलावा परिवार में 3 भाई  ,1 बहन है  परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल यह हाल है डायमंड हास्पिटल मियागंज का दर्जनों नर्सिंग होम बिना मानक विहीन संचालित हो रहे हैं घटना के उपरांत नर्सिंग होम संचालक ने मोबाइल नंबर किया बंद आखिर यह किस की शह पर संचालित हो रहे मानक विहीन नर्सिंग होम जो खुलेआम बाट रहे मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *