शासन द्वारा चलाये गये नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला एटा मे एक दिन के लिये
जिला कलक्टर शिवागी कुमारी को कार्यभार दिया गया था,आज उसी का परिणाम सामने आया की कई दशको से भुमाफ़ियाओ के कब्जे से कब्रिस्तान को राजस्व टीम द्वारा मुक्त करा दिया गया,
कहने वालो का कहना है कि यह कब्रिस्तान चालीस/पचास वर्ष पुर्व तक शमशान था लेकिन सरकारो के रवैये ने इस भुमि की नौइयत को बदल दिया और आज यह अभिलेखो मे कब्रिस्तान दर्ज है, जब कि आज जब इस भुमि पर जे सी बी का तान्डव हुआ तो जमी के अन्दर से मरे हुये इन्सानो की राख बाहर आ आकर जवाब दे रही थी कि हम इन्सानो को यहा जलाया गया है ना कि दफ़नाया गया है, जिसको लेकर
पूरे दमखम के साथ प्रशासन मुस्तैद हो गया और
जिला कलेक्टर शिवागी के निर्देश पर सदर एस डीएम अबुल कलाम के साथ नायब तहसीलदार रविन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल अवनेद्र सिंह, लेखपाल नेम सिंह राजपूत एवम नगर पालिका ई ओ दीप वार्ष्णेय,भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे,