अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा कि मैं वाशिंगटन डीसी में इस संग्रहालय की स्थापना वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर बहुत की गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो कि काफी समय से लंबित था।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रीय एशिया-प्रशांत अमेरिकी इतिहास एवं संस्कृति संग्रहालय की स्थापना के लिए विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस संग्रहालय से भारतीय अमेरिकियों की पहचान और उनके इतिहास एवं संस्कृति के दस्तावेजीकरण में मदद मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा कि मैं वाशिंगटन डीसी में इस संग्रहालय की स्थापना वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर बहुत की गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जो कि काफी समय से लंबित था।
इस समारोह को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी संबोधित किया। हैरिस ने अपने भारतीय मूल के बारे में बताते हुए कहा, जब मेरी मां 19 वर्ष की थीं तब वह एक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर के रूप में अमेरिका आई थीं। यहां बड़े होकर मैंने एशियाई अमेरिकियों के समृद्ध इतिहास को समझा और जाना।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय की स्थापना से हमें अपने जड़ों की पहचान और अपने इतिहास और संस्कृति को जानने में मदद मिलेगी। समारोह में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल के साथ ही अन्य भारतवंशी अजय जैन भूटोरिया व कमल कालसी जैसे प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।