एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट कोविड-19 महामारी की वजह से रद किया गया, इस साल नहीं होगा आयोजन,

कोविड 19 महामारी की वजह से एशिया कप के आयोजन को रद कर दिया गया है। एशिया कप 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जून में इस साल श्रीलंका में किया जाना था लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ये कदम उठाया गया।

 

कोलंबो, एएफपी। एशिया कप 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट को कोविड 19 महामारी की वजह से रद कर दिया गया है। इसका आयोजन श्रीलंका में जून में किया जाना था, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ये कदम उठाया गया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े एक अधिकारी ने बुधवार को दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन इस महामारी की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जक्यूटिव एश्ले डिसिल्वा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, कोविड की वजह से जिस तरह की भयावह स्थिति बन रही है उसकी वजह से इस साल जून में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है।

एश्ले डिसिल्वा ने एशिया कप के आयोजन को लेकर कहा कि, इसका आयोजन शायद अब 2023 वनडे विश्व कप के बाद किया जा सकता है क्योंकि अगले दो साल के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने शेड्यूल बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल इसे लेकर जल्दी ही आधिकारिक घोषणा करेगी। साउथ एशिया में पिछले कुछ दिनों में कोविड महामारी का प्रकोप तेजी से फैला है और इसे देखते हुए कई देशों ने फ्लाइट्स पर भी पाबंदी लगा दी है। श्रीलंका ने भी बुधवार को दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए दस दिन का बैन लगा दिया है। हालांकि श्रीलंका की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।

एशिया कप को रद किया जाना टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाना है जहां उसे मेजबान टीम के साथ तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। अगर हालात इसी तरह से रहे तो ऐसी स्थिति में भारत का दौरा भी रद हो सकत है। हालांकि इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि, वो इस सीरीज का आयोजन कर लेंगे, लेकिन उनकी नजर भी हालात पर बनी हुई है क्योंकि श्रीलंका में पिछले कुछ दिनों में कोविड से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *