एसटीएफ के उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह की अगुवाई में वन विभाग के साथ छापेमारी में बिहार के एक तस्कर से 155 जिंदा कछुआ बरामद किया गया है। बरामद कछुए यमुना चंबल गंगा गोमती घाघरा गंडक सहित कई नदियों में बहुतायत में मिलते हैं।
लखीमपुर, ढखेरवा से निघासन जाने वाले मार्ग पर एसटीएफ ने छापेमारी कर बिहार के एक तस्कर से 155 जिंदा कछुआ बरामद किया है। तस्कर के कब्जे से अलग अलग बैंकों के तीन एटीएम कार्ड, 3050 रुपये, एक मोबाइल भी मिला हैं। बरामद कछुओं को मुलायम कवच और कठोर कवच के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो यमुना, चंबल, गंगा, गोमती, घाघरा, गंडक सहित नदियों में बहुतायत में मिलते हैं।
स्थानीय तस्करों की तालश में जुटी टीम यह जानकारी होने पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह की अगुवाई में वन विभाग के साथ छापेमारी की गई। एसटीएफ को पता चला था कि अस्थानी तस्करों के साथ मिलकर भारी मात्रा में कछुओं की तस्करी लखीमपुर से बिहार व पश्चिम बंगाल की जाने वाली है। टीम ने बिहार के गोपालगंज के गांव कुकुर भुक्का निवासी निवासी नीरज दीक्षित पुत्र विपिन दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। डीएफओ सुंदरेश ने जिंदा कछुआ की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय तस्करों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम छानबीन में लगाई गई है।