युवती ने बताया कि कुछ दूर चलने पर चालक ने ऑटो आउटर रिंग रोड की तरफ मोड़ दिया। अनहोनी की आशंका में उन्होंने जब विरोध किया तो आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया।ऑटो से घर जा रही एक युवती से चालक ने छेड़छाड़ की। किसी तरह उसने ऑटो से कूद कर जान बचाई। शनिवार सुबह पिता के साथ जाकर सैरपुर थाने में तहरीर दी।
लखनऊ; इटौंजा में रहने वाली युवती राजस्थान के भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में काम करती है। उनके मुताबिक शुक्रवार रात वह घर जाने के लिए आगरा एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट के पास बस से उतरी थीं। यहां उन्होंने पिता को कॉल कर आईआईएम रोड पर बुलाया था। इसके बाद एक ऑटो में बैठ गईं थी। कुछ दूर चलने पर चालक ने ऑटो आउटर रिंग रोड की तरफ मोड़ दिया।
अनहोनी की आशंका में उन्होंने जब विरोध किया तो आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इस पर वह चलते ऑटो से कूद गईं। रातभर वहीं छिपी रहीं। सुबह होने पर एक राहगीर के मोबाइल से पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर सैरपुर जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।