ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर शेन ली ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ली ने कहा है कि उनको ऐसा लगता है कि कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ी डरकर खेलते हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के बाद भारत वापस लौट आए थे और उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम का नेतृत्व किया था। रहाणे की कप्तानी में भारत ने कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लगातार दूसरी बार अपने नाम किया। आफ्टरनून स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में बात करते हुए शेन ली ने कहा, ‘कोहली विश्व की सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि वह अपने टीम के अंदर बाकी खिलाड़ियों के लिए एकदम परम पूजनीय हैं। वह सब लगभग डरते हैं लाइन से एक कदम भी बाहर निकालने के लिए। वह टीम से पूरी तरह का प्रोफेशनलिज्म चाहते हैं। खिलाड़ियों को एकदम फिट होना चाहिए, उनको फील्ड पर और कैचिंग के मामले में शानदार होना चाहिए, लेकिन वह लगभग डरे हुए दिखाई देते हैं। मैं रहाणे की कप्तानी में टीम को काफी रिलेक्स देखता हूंऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने कुछ दिन पहले रहाणे को टेस्ट कप्तान बनाने की सलाह देते हुए कहा था, ‘मैंने देखा कि रहाणे के अंडर में टीम काफी रिलेक्स थी। अगर मैं इंडियन सिलेक्टर होता, मैं हूं नहीं, लेकिन अगर होता तो मैं रहाणे को टीम का कप्तान बनाता और कोहली को उनके अनुसार बल्लेबाजी करने की छूट देता। मुझे लगता है कि ऐसे टीम ज्यादा बेहतर करती।’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे की कप्तानी को लेकर तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की थी।