ग्राम प्रधान अनुपम सिंह व जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह ने विरोध दर्ज कराते हुए खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में उन्होंने मनरेगा से पीडब्ल्यूडी सड़क से लेकर गौशाला तक खड़ंजा का निर्माण कराया था। जो ओवरलोड के कारण बदहाल हो गया है।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता
हसनगंज उन्नाव – तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत बीबीपुर में परमीशन की आड़ में चल रहे अवैध खनन पर ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान ने भी आपत्ति जताई ।
हसनगंज क्षेत्र के चिरियारी गांव में एक लकड़ी फैक्ट्री के निर्माण के लिए मिट्टी खनन हो रहा है। दिनरात मिट्टी भरे डंपर चलने से वहां की सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। जिससे स्थानीय लोगों को समस्या हो रही है। इसे लेकर ग्राम प्रधान अनुपम सिंह व जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह ने विरोध दर्ज कराते हुए खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में उन्होंने मनरेगा से पीडब्ल्यूडी सड़क से लेकर गौशाला तक खड़ंजा का निर्माण कराया था। लगातार मिट्टी भरे ओवर लोड डंपर निकलने से खड़ंजा क्षतिग्रस्त हो गया है और रास्ते खराब हो गए हैं।
बीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। व जांच की जाएगी।