औरैया में दर्दनाक हादसा, गलत दिशा में आ रहा ट्रैक्टर आटो में घुसा, मां-बेटी सहित तीन की मौत

यूपी के औरैया में शन‍िवार रात डेढ़ बजे ऊंचा-मुरादगंज के बीच गलत दिशा में आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेक्‍टर अन‍ियंत्र‍ित होकर ऑटो से जा टकराया। हादसे में मां-बेटी सह‍ित तीन लोगों की मौत हो गई।

 

औरैया,  ऊंचा-मुरादगंज मार्ग पर मंगलवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे विपरीत दिशा में आ रहा ट्रैक्टर आटो में जा घुसा। हादसे में आटो में बैठे लोगों में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। घटना पता लगते ही पुलिस पहुंच गई। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया। महाराजपुर हनुमान मंदिर के पास ऊंचा की तरफ से ट्रैक्टर तो मुरादगंज साइड से आटो रहा। ऊंचा गांव निवासी सरगम पुत्री कुंवर चंद की तबीयत खराब होने से इलाज के लिए आटो से फफूंद क्षेत्र के भाग्यनगर कस्बा स्थित दयानगर में डाक्टर को दिखाने के लिए निकले।

सरगम व उसके पिता सहित मां सोनदेई व स्वजन में कल्लो पत्नी जनक, सोमवीरी पत्नी अर्जुन रहे। प्राइवेट चिकित्सक देवेंद्र को दिखाने के बाद गांव लौटने लगे। रामू पुत्र राजकुमार आटो चला रहा था। अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बा के पास कानपुर-इटावा हाईवे पर पहुंचे तभी गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से आटो की भिड़ंत हो गई।

 

हादसे में 30 वर्षीय रामू पुत्र राजकुमार, 50 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र एबरन सिंह, 20 वर्षीय सरगम, 45 वर्षीय कल्लो पत्नी जनक सिंह, 50 वर्षीय सोनबीरी पत्नी अर्जुन सिंह बुरी तरह घायल हो गए। सोनदेई, संगीता निवासीगण ऊंचा की मृत्यु हो गई। सरगम ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि गलत दिशा में ट्रैक्टर होने के चलते हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *