कंट्रोल में नहीं है कोरोना: आज तीसरी बार 4 लाख से अधिक आए नए मामले, 3,915 लोगों की हुई मौत,

आज मई महीने का तीसरा दिन है जब 4 लाख से अधिक संक्रमितों के नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं बीते 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा भी कल की तुलना में अधिक दर्ज हुआ है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

 

नई दिल्ली,  भारत में आज तीसरे दिन नए मामलों का आंकड़ा 4 लाख से अधिक दर्ज किया गया और बीते 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। तमाम उपायों के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से अब ऐसा लगने लगा है कि यह घातक वायरस हमारे नियंत्रण से बाहर हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 4,14,188 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 3,915 संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई जो पुराने सभी आंकड़ों की तुलना में अधिक है। इसके बाद देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,91,598 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है।

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में 16 जनवरी से चलाए गए वैक्सीनेशन के अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं केवल कल 18,26,490 सैंपल का टेस्टिंग हुआ।

जानें इन राज्यों का बीते 24 घंटों का हाल- 

महाराष्ट्र- 62,194 नए मामले और 853 मौतें

कर्नाटक- 49,058 नए मामले और 328 मौतें

केरल- 42,464 नए मामले और 63 मौतें

तमिलनाडु- 24,898 नए मामले और 195 मौतें

हरियाणा- 14,840 नए मामले और 177 मौतें

छत्तीसगढ़-  13,846 नए  मामले और 212 मौतें

गुजरात- 12,545 नए मामले और 123 मौतें

पंजाब- 8,874 नए मामले, 154 मौतें

असम- 4,936 नए मामले और 46 मौतें

मिज़ोरम-  184 नए मामले और 17 मौतें

बता दें कि 1 मई को नए कोरोना मामलों का ग्राफ 4 लाख से अधिक हो गया था। उस दिन COVID-19 के 4,01,993 नए मामले दर्ज हुए थे और 3,523 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था यानि मात्र दस दिनों के भीतर 1 लाख मामले बढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *