हसनगंज तहसील क्षेत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है जो क्षेत्रीय राजनेताओं व सासन प्रशान की चूक कहीं जाए, दिन प्रतिदिन यह बात आम होती जा रही है अधिकारी व कर्मचारी ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा , जानकर भी बने हैं अनजान।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~
उन्नाव – सबसे बड़ी तहसील हसनगंज में एक बार फिर भू-माफियाओं की दबंगई आईं सामने जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दबंगों को मिटृटी में मिलाने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ हसनगंज तहसील के दबंगों के हौसले और भी बुलन्द नजर आ रहे हैं।
बताते चलें मीर खेड़ा निवासी राजेश पुत्र त्रिलोकी व राजाराम पुत्र मन्नी आदि लोगों ने बीते शनिवार को हसनगंज थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद को शिकायती पत्र देते हुए कहा साहब हमारी सरकारी अभिलेखों में संक्रमणीय भूमि दर्ज है जिसकी भूमि संख्या 89मि० रकबा 0.0600 है । जो खपुरा मुस्लिम थाना हसनगंज उन्नाव के नसीम पुत्र इलियास ने इसी जमीन पर जबरन कब्जा करके बाउंड्री वॉल खड़ी कर रहे हैं जिसका विरोध पीड़ितों एवं उनके परिजनों ने किया तो दबंगों ने राजेश पुत्र त्रिलोकी की पत्नी व पुत्र को जाति-सूचक शब्दों सहित भद्दी गन्दी गन्दी गालियां दी , जमीन छोड़ने की हिदायत देते हुए हाथ पैर तोड़ने का पीड़ितो ने लगाया आरोप।
लेखपाल ने कहा मामला हसनगंज उपजिलाधिकारी की जानकारी में है टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी । –
जानकारी करने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया परगना टिकैतगंज (मोहान) भूमि संख्या 89मि० है जो की ग्राम मीर खेड़ा मजरा खपुरा मुस्लिम गांव निवासी लोगों के नाम पटृटे हुए थे जो सरकारी अभिलेखों में कुछ संक्रमणीय भूमि की श्रेणी में दर्ज है मामला बीते शनिवार थाना समाधान दिवस में संज्ञान में आया था हसनगंज उपजिलाधिकारी ने टीम गठित करके सम्बंधित अधिकारियों को पीड़ितों की समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है।