कथित कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर किया दुष्कर्म, पुलिस ने बरेली से दबोचा

लखनऊ में एक कथित कांग्रेसी नेता पर मह‍िला ने लोकसभा चुनाव में ट‍िकट द‍िलाने के नाम पर दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया था। लखनऊ पुल‍िस ने आरोप‍ित नेता को बरेली से दबोचा है। मह‍िला ने बताया क‍ि उसने लाखों रुपये ऐंठे हैं।

 

लखनऊ,  एक महिला को लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर कथित कांग्रेस नेता तैय्यब अंसारी उर्फ एमटी ने अपने जाल में फंसाया। लाखों रुपये ऐंठे और कई साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

खुद को कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा सदस्य बताता था आरोप‍ितपुलिस ने आरोपित तैय्यब अंसारी को बरेली के एक होटल से धर दबोचा। एडीसीपी पूर्वा अली अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तैय्यब अंसारी मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 52 साल है। वह खुद को कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा सदस्य बताता था। पीड़ित महिला ने आरोपित के खिलाभ बीते साल चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

राज्यसभा सदस्य बनवाने का आश्वासन दे क‍िया शारीर‍िक शोषणमहिला का आरोप था कि तैय्यब ने उसे लोकसभा में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में उसने लाखों रुपये ऐंठे। शारीरिक शोषण करता रहा। जब टिकट नहीं दिला पाया तो विरोध कर रुपयों की मांग की। इस पर उसने राज्यसभा सदस्य बनवाने का आश्वासन देता रहा और रुपयों के नाम पर टाल मटोल करता रहा। रुपये वापसी का जब दबाव बनाया तो वह धमकाने लगा था।

 

पुल‍िस ने बरेली में होटल मोती महल से क‍िया गिरफ्तारपीड़िता ने बीते साल तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित तैय्यब की लोकेशन बरेली मिली थी। पुलिस टीम भेजकर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई तो वह बरेली में बड़ी काली बाड़ी के पास स्थित होटल मोती महल के कमरा नंबर 110 में मिला। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *