कनाडा के ब्रैम्पटन में एक 21 वर्षीय कनाडाई सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। महिला का नाम पवनप्रीत कौर बताया गया है। 3 दिसंबर को ब्रिटानिया रोड क्षेत्र में पेट्रो कनाडा गैस स्टेशन पर रात करीब 10 40 बजे गोलियों से छलनी कर दिया गया।
टोरंटो, एजेंसी। कनाडा में एक और टारगेट किलिंग में एक कनाडाई सिख महिला की हत्या कर दी गई। मिसिसागा पुलिस ने बताया कि ब्रैम्पटन निवासी 21 वर्षीय पवनप्रीत कौर को 3 दिसंबर को ब्रिटानिया रोड क्षेत्र में पेट्रो कनाडा गैस स्टेशन पर रात करीब करीब 10: 40 बजे गोलियों से छलनी कर दिया गया। कनाडा पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो सिख महिला कई गोलियां लगने से तड़प रही थी।
पील क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस उस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो गहरे रंग का कपड़ा पहने हुए था और घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही फरार हो गया। पुलिस ने इसे सुनियोजित घटना करार देते हुए हत्या की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। कनाडा में बीते हफ्ते भी 18 वर्षीय भारतवंशी महकप्रीत सेठी की एक स्कूल पार्किंग में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद एक भारतवंशी कारोबारी के स्टोर में तोड़फोड़ व लूटपाट हुई थी।