अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में रविवार को एसटीएफ ने पांच साल्वरों को गिरफ्तार किया है। साल्वर चिनहट जानकीपुरम आशियाना गोमतीनगर और गुडंबा के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक और पहचान पत्र की फोटो मिलान के दौरान पकड़े गए। पांचों के खिलाफ केस दर्ज कराने के साथ इनको गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में रविवार को एसटीएफ ने पांच साल्वरों को गिरफ्तार किया है। साल्वर चिनहट, जानकीपुरम, आशियाना, गोमतीनगर और गुडंबा के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक और पहचान पत्र की फोटो मिलान के दौरान पकड़े गए। पांचों के खिलाफ केस दर्ज कराने के साथ इनको गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ अब गिरोह के सरगना और उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही हैं। एसटीएफ के एएसपी अमित कुमार नागर ने बताया कि रविवार को लखनऊ और आगरा में कुल 78 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान चिनहट के एनडब्ल्यूपी इंटर कालेज में साल्वर शिवम गुप्ता परीक्षा देने पहुंचा।
बायोमीट्रिक मिलान के बाद आयोग के सर्वर में बायोमीट्रिक डाटा भिन्न मिला। केंद्र से सूचना एसटीएफ को दी गई तो साल्वर को गिरफ्तार किया गया। शिवम जौनपुर के खेतासराय के सरवरपुर का है। प्रयागराज में सकी प्रतापगढ़ के अभिषेक से मुलाकात तो सने सरगना एमएम सर से मुलाकात कराई थी। उसने ही रुपयों का लालच देकर गैंग में शामिल कर लिया था। शिवम पहले भी कई परीक्षाएं दे चुका है। डिप्टी एसपी लाल प्रताप सिंह की टीम ने जानकीपुरम सेक्टर जे के न्यू-वे-ग्रीन पब्लिक इंटर कालेज से साल्वर शिव नारायण मौर्य को गिरफ्तार किया है।
शिव नारायण भदोही के असईपुर सुरियावा का है। शिव प्रसाद सगे भाई को पास कराने के लिए उसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था। डिप्टी एसपी संजीव कुमार दीक्षित की टीम ने गोमतीनगर विवेकखंड के महामना मालवीय विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र से साल्वर धीरज कुमार शर्मा को पकड़ा है। धीरज झारखंड के कोडरमा छंद्रवारा का रहने वाला है। धीरज देवरिया के छितैनी के रहने वाले अंकित राव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह की टीम ने आशियाना के आदर्श पब्लिक इंटर कालेज से साल्वर कमलेश निषाद को गिरफ्तार किया।
कमलेश गोरखपुर के गुलरिहा, रामनगर टोला जैनपुर का है। उसको आधार कार्ड की फोटो मिलान के दौरान पकड़ा गया। वह अभ्यर्थी दिनेश कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव की टीम ने कल्याणपुर गुडंबा के ट्रिनिटी एकेडमी से साल्वर अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया है। अखिलेश कृष्णानगर भोलाखेड़ा ट्रैफिक पार्क के पास का रहने वाला है। आधार कार्ड की फोटो मिलान के दौरान अखिलेश को पकड़ा गया। सरगना पांच लाख लेकर साल्वरों को देता है 50 हजारगिरोह का सरगना प्रयागराज के कटरा का एमएम है। उसका दाहिना हाथ अभिषेक प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह सुबह चार बजे साल्वर को लेकर लखनऊ आया था। इसके बाद सभी को केंद्रों के आस पास छोड़कर चला गया था।
एसटीएफ को पूछताछ में पता चला कि सरगना एक अभ्यर्थी से पांच लाख रुपये लेता है। दो लाख रुपये परीक्षा से पहले, तीन लाख रुपये परीक्षा पास कराने के बाद। वह साल्वर को 50 हजार रुपये देता था। खुद की परीक्षा छोड़कर दे रहा था दूसरे की गिरफ्तार साल्वर शिवम की खुद की परीक्षा थी। वह अपनी छोड़कर अभ्यर्थी सुधांशु के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसके लिए उसे 50 हजार रुपये मिले थे। शिवम के मुताबिक वर्ष 2018 से प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहा था। तीन वर्ष में उसका चयन जब प्रतियोगी परीक्षा में नहीं हुआ तो अभिषेक ने एमएम सर से मुलाकात कराई।
एमएम सर ने अपने गिरोह में शामिल कर लिया। शिवम एसएससी समेत कई अन्य परीक्षाओं में साल्वर बन चुका है।भाई से मिलता था चेहरा, आधार कार्ड की फोटो पर प्रिंट कराई अपनी साल्वर शिव नारायण भाई शिव प्रसाद को पास कराने के लिए परीक्षा दे रहा था। शिव नारायण ने बताया कि उसका चेहरा भाई से मिलता है। भाई के आधार कार्ड पर अपनी फोटो डबल प्रिंट करा दी थी। इसके किसी को शक नहीं हो, लेकिन प्रवेश पत्र में भाई की ही फोटो लगी थी। इस कारण वह पकड़ा गया। कल्याणपुर के ट्रिनिटी एकेडमी से गिरफ्तार साल्वर अखिलेश ने भी अभ्यर्थी के फर्जी आधार कार्ड पर अपनी फोटो प्रिंट करा रखी थी। इसी से वह भी फोटो मिलान के दौरान पकड़ा गया।