उन्नाव जिले के एक कस्बा की निवासी महिला ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेम सिंह यादव से उसकी मुलाकात हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई थी। ग्राम बछुइया निवासी नेम सिंह ने उसे वार्ड नंबर दो में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था।
कन्नौज, जिला पंचायत कार्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके साथियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता की तहरीर पर सपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी, लेकिन सभी फरार हैं।
उन्नाव जिले के एक कस्बा की निवासी महिला ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेम सिंह यादव से उसकी मुलाकात हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई थी। सदर कोतवाली के ग्राम बछुइया निवासी नेम सिंह ने उसे वार्ड नंबर दो में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था। उन्होंने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत कार्यालय में सरकारी नौकरी दिलवा देंगे। 17 जून को करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसे नेम सिंह ने बुलाया है, नौकरी के सिलसिले में बात करनी है। वह उसे अज्ञात स्थान पर कमरे में ले गया। वहां कोल्ड ड्रिंक पीने को दी गई, जिसे पीकर नशा होने लगा। इसके बाद नेम सिंह, उसके दो-तीन साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में एक सफेद रंग की कार में डालकर उसे सुनसान जगह पर फेंककर चले गए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को पीडि़ता की तहरीर पर सदर कोतवाली में पुलिस ने सपा नेता नेम सिंह यादव व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।