कपिल देव ने इस भारतीय गेंदबाज को अपने से 1000 गुना बेहतर बताया

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम को अब तक एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। बल्‍लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी डिपार्टमेंट में टीम अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उम्‍दा फॉर्म में हैं। इस बीच दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधे हैं।

 

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम को अब तक एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। बल्‍लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, सभी डिपार्टमेंट में टीम अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उम्‍दा फॉर्म में हैं। इस बीच दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्‍होंने भारतीय तेज गेंदबाज को अपने से 1000 गुना बेहतर बताया है।

कपिल देव ने की तारीफ

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बुमराह ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 8.54 की औसत और 4.08 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए हैं। टूर्नामेंट में बुमराह काफी कंजूसी से रन खर्च कर रहे हैं। पीटीआई से बातचीत में कपिल देव ने कहा, “बुमराह मुझसे 1000 गुना बेहतर हैं। ये युवा लड़के हमसे कहीं बेहतर हैं। हमारे पास अधिक अनुभव था, लेकिन वे बेहतर हैं। वे बहुत अच्छे हैं। वे अधिक फिट हैं। वे कहीं अधिक मेहनती और शानदार हैं।” बता दें कि भारतीय टीम ने 1983 में पहली बार कपिल देव की कप्‍तानी में विश्‍व कप जीता था।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पाकिस्‍तान से हुए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ने 14 रन देकर 3 शिकार किए थे। अमेरिका के विरुद्ध मैच में बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली थी। सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 7 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके बाद बांग्‍लादेश के साथ खेले गए मैच में उन्‍होंने 2 और ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध 1 सफलता अपने नाम की थी।

टेस्‍ट और वनडे में बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह ने अपने करियर में अब तक 36 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 69 पारियों में उन्‍होंने 20.69 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 159 विकेट चटकाए हैं। 9/86 एक टेस्‍ट में उनका सर्वरेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा 89 वनडे की 88 पारियों में बुमराह ने 23.55 की औसत और 4.59 की इकॉनमी से 149 विकेट अपने नाम किए हैं। एकदिवसीय में उन्‍होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। 6/19 इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *