करीना कपूर ने फनी वीडियो शेयर कर समझाया वैक्सीनेशन का महत्व,

बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील कर रहे हैं और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया है।

 

नई दिल्ली,  कोरोना वयारस की दूसरी लहर से देश में हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर घर पर सुरक्षित रहने और 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए वो अपने फैंस को वैक्सीनेशन का महत्व समझा रही हैं।

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक कोविड-19 के टीकाकरण के महत्व को समझा ने एक टॉम एंड जेरी वीडियो को क्लिप का सहारा लिया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे लिए वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘हमें एहसास नहीं है कि हमारे बच्चे भी क्या कर रहे हैं और वो भी डरे रहे हैं।’

‘हम टिम से बात करने और समझाने की कोशिश कर रहे थे कि सभी युवा को वेक्सीन लगवाने की आवश्यकता क्यों है और मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा है। ये वास्तव में इतना आसान है लेकिन जैसे हम अपने बच्चों को समझाते हैं। हमें भी धैर्य रखने और हर उस व्यक्ति की मदद करने की जरूरत है जो हमारी मदद करने की कोशिश कर रहा है। जैसे मेडिक्स, फर्मा, लाखों स्वयंसेवकों और आधिकारियों। कृपया रजिस्टर करें र अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।’

वहीं इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो चिकित्सा कर्मीयों की ओर ध्यान केंद्रित किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ये मेरे लिए समझ से बाहर है कि अभी भी कई लोग हैं। जो हमारे देश की स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं।’

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अलगी बार जब आप बाहर निकलते हैं या अपनी ठोडी के नीचें अपना मास्क पहनते हैं। या कोविड के प्रोटोकॉल्स को तोड़ते हैं तो हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक सवाल छोड़ते हैं। वो मानसिक और शरीरिक रूप से एक ब्रेकिंग पॉइंट पर हैं। आप सभी ये पढ़ रहे हैं कि चेन को तोड़ने के लिए कौन जिम्मेदार है। अब पहले से कहीं ज्यादा, भारत को आपकी जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *