दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारीयो द्वारा लगवाया गया।उक्त कार्यक्रम में विकासखंड में सात दिव्यांगजन लोगो ने पंजीकरण कराया जिसमे व्हीलचेयर,ट्राई साइकिल,बैसाखी का पंजीकरण हुआ है।कल 31.7.2024 को नगर पंचायत काकोरी में कैंप का आयोजन किया गया।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
लखनऊ- काकोरी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कि ओर से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराए जाने के उद्देश्य से विकास खंड काकोरी में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण शिविर लगाया गया।इस शिविर में दूर दराज क्षेत्र से आय दिव्यांगजनों का चिन्हाकन कराया जाना है।बीते कल विकास खंड काकोरी में आज नगर पंचायत काकोरी में शिविर का आयोजित किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों आकलन एवं पंजीकरण शिविर द्वारा हो।शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।यह शिविर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारीयो द्वारा लगवाया गया।उक्त कार्यक्रम में विकासखंड में सात दिव्यांगजन लोगो ने पंजीकरण कराया जिसमे व्हीलचेयर,ट्राई साइकिल,बैसाखी का पंजीकरण हुआ है।कल 31.7.2024 को नगर पंचायत काकोरी में कैंप का आयोजन किया गया है जो लाभार्थी वंचित रह गए हैं वह कल काकोरी में नगर पंचायत में अपना पंजीकरण कर लें।इस कार्यक्रम मे
खंड विकास अधिकारी काकोरी,सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।