मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और लखनऊ के मामले का संज्ञान लेकर जनहानि पर शोक जताने के साथ ही बहे लोगों की तलाशी के काम को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है। समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ : दुर्गा पूजा के बाद लखनऊ में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार लोग गोमती नदी में और कानपुर में गंगा नदी में स्नान करने गए छह लोग बह गए। लखनऊ की गोमती नदी में दो लोगों के शव मिले हैं, जबकि एक शव कानपुर में मिला है। पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर अन्य की तलाश में लगे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर जनहानि पर शोक जताने के साथ ही बहे लोगों की तलाशी के काम को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कानपुर तथा लखनऊ के जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
लखनऊ में चार लोग गोमती नदी में डूबे, दो के शव मिले
लखनऊ में मडियांव कोतवाली क्षेत्र में घैला में गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार युवक डूबने लगे। इसमें से दो तो बाहर निकल आए लेकिन लाला बाग गांव थाना ठाकुरगंज के संत राम यादव उर्फ संते यादव (35) और अमन साहू के शव निकाले गए। इनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कानपुर में छह लोग गंगा नदी में बहे, एक का शव मिला
कानपुर के बिल्हौर के अरौल के कोठी घाट पर गंगा नदी नहाते समय छह लोग डूब गए हैं, इसमें एक युवक की मौत हो गई है। एक युवक और चार किशोरियां गंगा में लापता हैं। कानपुर नगर से करीब 50 किमी पश्चिम में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। रविवार को दुकान का उद्घाटन था, जिसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे। मंगलवार को संदीप के रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी निवासी 15 वर्षीय अनुष्का उर्फ दिव्या पुत्री विनय कुमार, उसकी बहन अंशिका, कानपुर पनकी निवासी 20 वर्षीय सौरभ पुत्र राम सिंह, फर्रुखाबाद के हब्बापुर निवासी 20 वर्षीय अभय पुत्र रामबाबू, प्रदीप की 17 वर्षीय पुत्री तनुष्का, उसकी बहन 13 वर्षीय अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे।
सभी लोग गंगा नहाने के लिए पानी में उतर गए और सृष्टि व गौरी किनारे पर रुक गईं। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी तो उसे बचाने के प्रयास बाकी सभी छह लोग भी डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद गोताखोरों ने सौरभ को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। डाक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु रंजीत कुमार व इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू अभियान में जुटे।