कानपुर के पसेमा में ब‍िजली का तार टूटकर ग‍िरने से नौ क‍िसानों की 13 बीघा गेहूं की फसल राख

कानपुर के घाटमपुर के पसेमा गांव में शुक्रवार को ब‍िजली का तार नौ क‍िसानों की गेहूं की खेती पर कहर बनकर ग‍िरा। तार ग‍िरने से खेत में आग लग गई और 13 बीघा फसल जलकर राख हो गई। क‍िसानों ने लाठी-डंडे और झाड़ पटक-पटककर क‍िसी तरह आग पर काबू पाया।

 

घाटमपुर । भीतरगांव ब्लाक के पसेमा गांव में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती तब तक 13 बीघा में खड़ा पका गेहूं जलकर राख हो चुका था। चौतरफा बढ़ रही आग सड़क या मेड़ आ जाने से खुद रुक गई या फिर किसानों ने लाठी-डंडे और झाड़ पटक-पटककर बुझाई। जब आग शांत हो गई तब कहीं दमकल की गाड़ी पहुंची, जिससे किसानों में नाराजगी रही। पसेमा निवासी किसान शिवबालक के खेत में शुक्रवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा।

 

चिंगारी से पकी फसल ने आग पकड़ ली और तेजी से फैलने लगी। आसपास मौजूद किसानों और लोगों ने शोर मचाया तो और ग्रामीण जुट गए। चारो तरफ बढ़ रही आग ने शिवबालक के खेत के साथ ही लगे पसेमा के ही आठ और किसानों की फसल को चपेट में ले लिया। दमकल को सूचना देने के साथ ही किसान लाठी-डंडा और झाड़ लेकर खेतों में पहुंच गए। जल रही फसल पर लाठी पटक-पटककर बुझाने की कोशिश करने लगे। करीब एक घंटे तक आग से फसल जलती रही।

 

तेज से फैल रही आग के रास्ते में सड़क, मेड़ या खाली खेत के आ जाने से वह थम गई। लेकिन, इस बीच 13 बीघा जलकर स्वाहा हो गया। आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और सुलग रहे पौधों पर पानी डालकर चली गई। आग से शिवबालक की एक बीघा, श्रीराम की 10 बिस्वा, बिटान की एक बीघा, गोरेलाल की सवा बीघा और उनके भाई पप्पू की सवा बीघा, राजकुमार की तीन बीघा, शारदा की एक बीघा, छोटेलाल की दो बीघा, देवी प्रसाद की दो बीघा गेहूं की फसल जल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *