कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक सप्ताह पहले पार्सल कार्यालय में बुकिंग से ज्यादा माल पकड़े जाने के बाद एसजीएसटी टीम ने छापा मारा तो मीठी सुपारी बताकर भेजे जा रहे 190 पैकेट पान मसाला के पकड़कर जांच शुरू की है।
कानपुर । केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की तीन टीमों ने एक साथ गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सेंट्रल स्टेशन के चार प्लेटफार्मों व पार्सल कार्यालय के पास छापा मारा तो हलचल मच गई। टीम ने टैक्स चोरी कर भेजे जा रहे पानमसाला के पैकेट पकड़े हैं, जिनके बिल की जांच शुरू क गई है। यह पैकेट मीठी सुपारी बताकर भेजा जा रहा था। अब जांच के बाद टैक्स चोरी के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10, नौ, छह और पांच के साथ पार्सल कार्यालय में तीन अलग-अलग टीमें पहुंचीं। टीमों ने यहां जांच शुरू की रेलवे के कर्मी व चोरी छिपे माल ट्रेनों व मालगाड़ियों से भेजने वाले सकते में आ गए। जांच के दौरान टीमों ने 190 नग पानमसाला के पैकेट पकड़े, जिनके साथ कोई बिल नहीं मिला है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पकड़ा गया माल पार्सल कार्यालय में रखवाया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि टीमें टैक्स चोरी की जानकारी पर आई थीं। जांच कर रही हैं।