कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पकड़े पान मसाला में मिली 3.93 करोड़ की गड़बड़ी, टैक्स चोरी का खुलेगा बड़ा राज

सीजीएसटी की टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर चार सौ पैकेट पान मसाला पकड़ा था जिसकी जांच में कर चोरी का मामला सामने आया है। जीएसटी टीम के अफसर अभी प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

 

कानपुर,  कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टैक्स चोरी कर भेजे जा रहे 400 बोरा पान मसाला के मामले में सीजीएसटी ने 3.93 करोड़ रुपये की अनियमितता पकड़ी है। इसमें 1.70 करोड़ रुपये की कर देयता बनती है। इसमें चार ब्रांड के पान मसाला मिले हैं। जांच में कई परते खुल सकती हैं और पान मसाला कारोबारियों का टैक्स चोरी का बड़ा राज बाहर आ सकता है।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के अधिकारियों के अनुसार 16 व 17 नवंबर को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से भेजे जा रहे माल की जांच की थी। इसमें प्लेटफार्म पर पान मसाला व तंबाकू के लगभग चार सौ बोरे मिले। ये आसनसोल, हावड़ा, लखनऊ भेजे जा रहे थे। इन्हें फर्जी नामों से बुक कराया गया था। इन्हें बिना वैध दस्तावेज जैसे ई-वे बिल, टैक्स इनवास भेजा जा रहा था। इनके परिसर की भी जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए पान मसाला को मीठी सुपारी और माउथ फ्रेशनर बताकर भेजा जा रहा था।

आरपीएफ की अनदेखी, जीआरपी की भी मिलीभगतसेंट्रल स्टेशन से बोरों में बिना टैक्स दिए भेजे जा रहे माल के साथ ही संदिग्ध पैकेटों को पकड़ने का जिम्मा सीधे पार्सल विभाग, जीएसटी की है। इसके बाद, आरपीएफ और फिर जीआरपी भी है। स्टेशन पर ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त, थाना प्रभारी निरीक्षक, कई उप निरीक्षक व सिपाहियों की फौज है। जीआरपी थाना भी सेंट्रल पर ही है। इसके बावजूद अनियमितता का खेल अर्से से चल रहा था। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार, लगातार स्टेशन पर निगरानी कराई जाएगी।

टैक्स चोरी कर पान मसाला भेजने वालों का खुलेगा राजकानपुर सेंट्रल स्टेशन पर केंद्रीय जीएसटी टीम की छापेमारी में टैक्स चोरी का 500 पैकेट पान मसाला पकड़े जाने के बाद अब लगातार पर्तें खुल रही हैं। दैनिक जागरण ने यह मुद्दा उठाया तो इससे जुड़े गिरोह के पर्दाफाश में तेजी आई है। एक जीएसटी अधिकारी के अनुसार, टैक्स चोरी कर बिहार, बंगाल, दिल्ली व दूसरे प्रांतों में पान मसाला व दूसरे सामान भेजने वालों का पूरा गिरोह है। इसका पर्दाफाश जल्द करने की तैयारी है।

सूची तैयार कर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। केंद्रीय जीएसटी टीम प्रत्येक पहलू की मानीटरिंग कर रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द टैक्स चोरी कर माल भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे विजिलेंस को भी लगाया गया है। गड़बड़ी करने वाले के नाम चिह्नित कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *