किन्नरों का ग्रुप ईपीई पर चालकों से लिफ्ट लेकर देता था लूट की वारदात को अंजाम, बागपत पुलिस ने दो को दबोचा

बागपत में ईपीई पर काफी समय से किन्नरों के ग्रुप वाहन चालकों से लिफ्ट लेते थे और रास्ते में लूटपाट कर फरार हो जाते थे। लूट के बाद पीडि़त पुलिस को सूचना देता था। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपित को पूछताछ के लिए उठाया था।

 

बागपत । ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट लेकर वाहन चालकों से लूट करने वाले चार में से पुलिस ने दो किन्नरों को दबोच लिया। आरोपितों ने एक सप्ताह पूर्व चांदीनगर थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेकर हरियाणा के सोनीपत के कार चालक से रकम लूटी थी।

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

ईपीई काफी समय से किन्नरों का ग्रुप वाहन चालकों से लिफ्ट लेकर लूटपाट करता था। गाजियाबाद में लूट के बाद पीडि़त बागपत में आकर ही पुलिस को सूचना देता था। 22 अक्टूबर को चार किन्नरों ने गाजियाबाद ङ्क्षहडन पुल पर हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना के महारा गांव निवासी प्रवीण पुत्र अजमेर से लिफ्ट ली थी। चांदीनगर थाना क्षेत्र में चारों ने प्रवीण से 10 हजार रुपये लूट थे। पीडि़त ने कोतवाली पर चार किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी थी। तभी से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपित पूछताछ के लिए उठाया था। मिले सुराग के बाद पुलिस ने चारों की घेराबंदी की, जिसमें दो फरार हो गए। पुलिस ने सलमान निवासी ईदगाह मुरादनगर, नेहा उर्फ आसू निवासी मुरादनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों से प्रवीण से लूटा गया पर्स व पांच हजार रुपये बरामद किए। पुलिस फरार दोनों आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। इंस्पेक्टर एमएस गिल से इसकी पुष्टि की।

 

रटौल गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवती का शव

बागपत। खेकड़ा कोतवाली के रटौल गांव में गुरुवार दोपहर रहीसूदीन की 20 वर्षीय पुत्री हिना का शव मकान के ऊपर बने कमरे में गाटर पर लगे रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उस समय स्वजन नीचे थे। जब वे ऊपर कमरे में गए, तो युवती का शव देख कर कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर भीड़ इक_ा हो गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। इस पर स्वजन व आसपास के लोग पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज विकास चौहान का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लगने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *