उन्नाव पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मुस्लिम वर्ग के एक मनचले ने जबरन धर्म परिवर्तन करके शादी करने का बना रहा दबाव विरोध करने पर अवैध पिस्टल दिखाकर जान से मारने की दे रहा है धमकी।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता)-महेन्द्र कुमार
उन्नाव – जिलाधिकारी कार्यालय परिसर उन्नाव में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक (टिकट) संगठन के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना किसानों की समस्याओं से कराया अवगत कराते हुए सौंपा ज्ञापन –
1-अन्ना जानवरों से किसान परेशान।
2-धान की रोपाई कार्य तेजी से चल रहा है जिले में डी.ए.पी. खाद गायब।
2-खाद्य-रसद विभाग से प्राप्त कोटे के चावल में प्लास्टिक है जांच कराकर काराई जाए कार्रवाई इतना बेकार चावल कहां से आया जो गरीबों में बांटा जा रहा।
3-बिजली विभाग के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं से शक्ति के साथ आया जा रहा पेस है इस पर रोक लगाई जाए बढ़े हुए बिल सुधारे जाएं।
अधिकारियों के आदेश के बाद भी छोटे तबके के अधिकारी आखिर क्यों नहीं करते कार्यवाही।
कुछ ऐसा ही मामला उन्नाव जिले के थाना सफीपुर क्षेत्र के ग्राम – टिक्कली दिनांक -17.07.2023 का आया सामने जिस पर आज तक नहीं हुई कोई विधिक कार्यवाई पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मुस्लिम वर्ग के एक मनचले ने जबरन धर्म परिवर्तन करके शादी करने का बना रहा दबाव विरोध करने पर अवैध पिस्टल दिखाकर जान से मारने की दे रहा है धमकी दबंग लोग प्रार्थिनी के पिता को धमकाते हैं कहा अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे प्रार्थी का परिवार बहुत सहमा/डरा हुआ है पीड़िता को भय है कि उसके साथ या उसके परिजनों के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार।