देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर लाखों फैन्स चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में 12वें दिन भी कुछ खास सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत 10 अगस्त से लगातार नाजुक बनी हुई है।
इस बीत राजू श्रीवास्तव की तबीयत खराब होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके लाखों चाहने वाले, परिवार और करीबी लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। बनारस, गोरखपुर और लखनऊ समेत देश में कई जगहों पर प्रार्थना भी जारी है।
बेहोश और वेंटिलेटर पर हैं राजू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर ताजा जानकारी दी है। डाक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत पहले की ही तरह नाजुक बनी हुई है। राजू फिलहाल आईसीयू में हैं और उन्हें न्यूरोकार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में वेंटिलेटर रखा गया है।
राजू श्रीवास्वत की सेहत को लेकर एक्टर शेखर सुमन ने भी किया ट्वीट
जाने-माने एक्टर और प्रस्तोता शेखर सुमन ने भी रविवार को ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव के फैन्स को राहत भरी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है- राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार उनके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी बेहोश है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार कर रहा है। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।
होश में लाने की कोशिश जारी
हार्ट अटैक के बाद 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव बेहोश की हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। भर्ती के साथ ही राजू श्रीवास्तव लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं। 12वें दिन (रविवार) को भी वह होश में नहीं आए हैं।
परिवार ने बताया, हालत में सुधार, कम की गई दवाइयां
उधर, राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसके साथ-साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगले 24-48 घंटे अहम हैं क्योंकि डाक्टरों की पूरी कोशिश होगी कि राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार जारी रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की दवाइयां कुछ कम की गई हैं।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर नीतिश नाइक की नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है। डाक्टरों की टीम 24 घंटे उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। उनकी लगातार राजू श्रीवास्तव से जुड़े हर अपडेट की मॉनेटिरिंग भी कर रहे हैं।
सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पहले एंटीबायोटिक दवाइयों के हैवी डोज दिए जा रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इसे कम किया जा रहा है। इसे सेहत में सुधार के तौर पर देखा जा रहा है।
उधर, डाक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की हालत को पहले की तरह ही गंभीर ही बताया है। उनका कहना है कि राजू श्रीवास्तव लगातार 12 दिन (शुक्रवार) को भी बेहोश हैं। फिलहाल वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं और बेहोश भी हैं। 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव बेहोश हैं और यह डाक्टरों के लिए चिंता की बात है।
बृहस्पतिवार से लगातार उड़ाई जा रही राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह
बता दें कि बुधवार और बृहस्पतिवार की रात को राजू श्रीवास्तव के सिर का सिटी स्कैन कराया गया। इसमें ब्रेन में दिक्कत बात सामने आई। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह होते-होते राजू श्रीवास्तव के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई गईं।
कहा जा रहा है कि वह ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी चलाई गईं कि राजू श्रीवास्तव कॉमा में जा चुके हैं। इसके बाद शुक्रवार को एम्स के डाक्टरों ने बकाया बयान जारी कर इस तरह अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा।