कुलदीप ने कहा हां यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि टीम को क्या चाहिए। टीम कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा महत्व रखता है और मैं भी यह निजी तौर पर मानता हूं कि जडेजा को टीम में लाने से बल्लेबाजी में गहराई आती है।
नई दिल्ली, भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरे पर जाने के बाद भी टीम के स्पिनर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में जगह बना नहीं पा रहे हैं। उनको पिछले लगभग दो सालों से टीम के अंदर बाहर होना पड़ा है। वनडे और टी20 से वह बाहर हो चुके हैं जबकि टेस्ट में भी जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुलदीप ने खुद बताया कि आखिर वह टीम इंडिया के प्लेइंग से बाहर किस वजह से चल रहे हैं।
कुलदीप ने युजवेंद्र चहल और उनको साथ नहीं मौका दिए जाने पर एक क्रिकेट साइट से बात करते हुए कहा, “हां, यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि टीम को क्या चाहिए। टीम कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा महत्व रखता है और मैं भी यह निजी तौर पर मानता हूं कि जडेजा को टीम में लाने से बल्लेबाजी में गहराई आती है। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के काम आते हैं। ऐसे में उनके और हमारे बीच में चयन करना हमेशा ही बेहद मुश्किल हो जाता है।”
“मैं सोचता हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहिए क्योंकि जब आप ऐसा नहीं करते तो फिर आपकी लय और आत्मविश्वास दोनों ही कम हो जाता है। जब आप लगातार खेलते रहते हैं तो फिर आप हमेशा ही उंचाई पर रहते हैं। हां, मेरे लिए पिछले दो साल बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं और काफी अलग भी। मुझे टीम कॉम्बिनेशन की वजह से खेलने का मौका नहीं मिला और कभी कभी आपको अपने जगह का बलिदान देना पड़ता है। ये भी है कि कुछ मुकाबले मेरे अच्छे नहीं गए लेकिन आपको हमेशा ही कठिन परिश्रम करते रहना होता है और लय बनाए रखने की जरूरत होती है। शायद आपका भी वक्त आ जाए।”
“ऐसे वक्त में टीम मैनेजमेंट हमेशा ही मेरे समर्थन में खड़ी रही है। सबसे अच्छी चीज यह है कि वो मुझे हमेशा ही यह बताते रहते हैं कि टीम में क्या कुछ चल रहा है और उनको इस वक्त मुझसे चाहिए क्या। विराट और रवि भाई भी मेरे साथ लगातार ही बात करते रहते हैं और कहते हैं कि किस मैच में क्या जरूरत है।”