उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ केजीएमयू में एक वार्ड ब्वॉय ने स्टाफ नर्स के किसी काम करने में असमर्थता जाहिर की। इस पर वरिष्ठ नर्स का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने वार्ड ब्वॉय को कार्यस्थल ऊठक-बैठक का आदेश दिया। कर्मचारी ने इनकार किया। आरोप हैं कि उसे धमकाया गया।
लखनऊ, केजीएमयू में बदइंतजामी और वरिष्ठ अधिकारियों की मनमानी थम नहीं रही है। अब ईएनटी विभाग की बदइंतजामी उजागर हुई है। यहां छोटे पदों पर तैनात कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वरिष्ठ कर्मचारी कमरे में बंद कर ऊठक-बैठक तक कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। वीडियो वॉयरल होने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
घटना शुक्रवार की है। विभाग में एक वार्ड ब्वॉय ने स्टाफ नर्स के किसी काम करने में असमर्थता जाहिर की। इस पर वरिष्ठ नर्स का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने वार्ड ब्वॉय को कार्यस्थल ऊठक-बैठक का आदेश दिया। कर्मचारी ने इनकार किया। आरोप हैं कि उसे धमकाया गया। ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में फंसाने की भी धमकी दी। डरा सहमे वार्ड ब्वॉय ने उठक बैठक लगाई। वहीं जब तक 10 बार कर्मचारी ने ऊठक बैठक नहीं लगाई तब तक उसे जाने नहीं दिया गया।
वीडियो हुआ वायरल : इस दौरान ऊठक-बैठक लगाते हुए वार्ड ब्वॉय का वीडियो किसी ने बना लिया। फिर उसे वायरल कर दिया गया। अब विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए हैं। मामले की शिकायत विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम मिश्रा के पास पहुंची। फिर कुलसचिव के पास। इसके बावजूद शर्मनाक घटना उजागर होने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है। पुष्टि होने के बाद इस पर विधि-सम्मत कार्यवाही की जाएगी।