इस फिल्म की रिलीज को आज यानी 7 दिसंबर को पूरे तीन साल हो गए हैं। ऐसे में सारा अली खान ने भी फिल्म के तीन साल पूरे होने पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट लिखा।
नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज को आज यानी 7 दिसंबर को पूरे तीन साल हो गए हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। तो वहीं सारा अली खान ने भी फिल्म के तीन साल पूरे होने पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट लिखा।
सारा अली जब भी अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करती हैं तभी एक्ट्रेस अक्सर सुशांत सिंह राजपूत को याद करती हैं। सारा अली खान हमेशा इस बात को कहती हैं कि सुशांत के सपोर्ट के बिना वो अपनी पहली पइल्म इतने बेहतरीन तरीके से नहीं कर पातीं। ऐसे में फिल्म के तीन साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने अपने ऑनस्क्रीन मंसूर यानी कि सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में लिखा है।
सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा के किरदार के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स को जोड़ा गया है। इसे शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘तीन साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ। मैं एक एक्टर बन गई और मेरी पहली और सबसे स्पेशल फिल्म रिलीज हुई। मैं नहीं जानती कि मैं कभी भी एक्सप्लेन कर पाऊंगी कि केदारनाथ मेरे लिए क्या मायने रखती है- वो जगह, वो फिल्म, वो यादें, वो सबकुछ।’
आगे सारा सुशांत को याद करते हुए लिखती हैं, ‘लेकिन आज मैं वाकई में अपने मंसूर को मिस कर रही हूं। ये सुशांत के सपोर्ट, उनकी सेल्फलेस हेल्प, उनका हमेशा मुझे गाइड करना और एडवाइस देने की वजह से ही मुक्कु आपके दिलों तक पहुंच पाई है। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक। हमेशा तुम्हें मिस करूंगी सुशांत। थैंक्यू अभिषेक कपूर मुझ पर भरोसा करने के लिए। रॉनी स्क्रूवाला मुझपर यकीन करने के लिए और कनिका ढिल्लन मेरे लिए एक ऐसा किरदार और दुनिया गढ़ने के लिए जिस पर मैं हमेशा गर्व महसूस करूंगी।’