केरल में सुधर नहीं रहे हालात, दो तिहाई से ज्यादा नए मामले मिले, कोरोना से देशभर में 308 की मौत, एक्टिव केस भी बढ़ें

केरल में कोरोना महामारी का कहर जारी है। राज्य में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है बल्कि संक्रमित बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में मिले कुल 33 हजार नए मामलों में से 25 हजार केस अकेले केरल में पाए गए हैं।

 

नई दिल्ली । केरल में कोरोना महामारी का कहर जारी है। राज्य में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है, बल्कि संक्रमित बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में मिले कुल 33 हजार नए मामलों में से 25 हजार केस अकेले केरल में पाए गए हैं। यही नहीं 308 मौतों में से केरल में 177 मौतें हुई हैं। ये हालात तब है जब राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों को छोड़ दें तो हालात नियंत्रण में हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 33,376

कुल सक्रिय मामले 3,91,516

24 घंटे में टीकाकरण 65.27 लाख

कुल टीकाकरण 73.05 करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

सक्रिय मामले भी बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों में भी 870 की बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 3,91,516 हो गए हैं जो कुल संक्रमितों का 1.18 फीसद है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 10 से भी कम नए केस मिले हैं, जबकि दिल्ली समेत कई राज्यों में इनकी संख्या सौ से कम है।

शनिवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 33,376

कुल मामले 3,32,08,330

सक्रिय मामले 3,91,516

मौतें (24 घंटे में) 308

कुल मौतें 4,42,317

ठीक होने की दर 97.49 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.10 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.26 फीसद

जांचें (शुक्रवार) 15,92,135

कुल जांचें 54,01,96,989

शनिवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

महाराष्ट्र 8.74 लाख

बिहार 6.52 लाख

उत्तर प्रदेश 5.32 लाख

मध्य प्रदेश 4.22 लाख

गुजरात 3.00 लाख

राजस्थान 1.80 लाख

पंजाब 1.66 लाख

दिल्ली 1.28 लाख

हरियाणा 1.05 लाख

जम्मू-कश्मीर 1.01 लाख

झारखंड 1.01 लाख

छत्तीसगढ़ 0.90 लाख

उत्तराखंड 0.62 लाख

हिमाचल 0.26 लाख

(आंकड़े कोविन प्लेटफार्म के )

अब तक 73 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं

मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैकसीन की 73.05 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 65.27 लाख डोज दी गईं। 18-44 वर्ष आयुवर्ग के 29.34 करोड़ लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। जबकि, इनमें से 4.11 करोड़ लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। वहीं, 45-59 वर्ष आयुवर्ग के 14.20 करोड़ को पहली और 6.16 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *