प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी।
आवाज –ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार
उन्नाव विकास खण्ड सफीपुर जहां एक तरफ मोदी सरकार मुफ्त में राशन वितरण कर ग्रामीणों को राशन देने की बात करती हैं वही कोटेदार ग्रामीणों को घाटतौली करके उनके राशन की कटौती करते हैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं को पलीता लगा रहे जिम्मेदार अधिकारी व कोटेदार।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत मुरादपुर के आधा सैकड़ा कार्ड धारकों ने तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके गांव की राशन विक्रेता उषा देवी पत्नी कुलदीप कुमार उन लोगो को अंतोदय एवम पात्र गृहस्थी में दो किलो से अधिक राशन कम देती है यही नही, मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद दूसरे दिन राशन भी नही देती है…उपजिलाधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत उन्हे आश्वासन दिया कि जांच कराकर राशन विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी…शिकायत क्रताओ में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद।