प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 28287 नए संक्रमित मिले थे जबकि 163 ने दम तोड़ा था। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में राजधानी लखनऊ का शीर्ष स्थान बरकरार है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी जानलेवा साबित होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में रोज ही मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 172 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 23,544 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार की चिकित्सा सुविधा के साथ ही संकट के मौके पर कुशल प्रबंधन की अब बड़ी परीक्षा हो रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित सीएम योगी आदित्यनाथ रोज टीम-11 के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा करने के साथ ही नए उपाय भी कर रहे हैं। इसके बाद भी संक्रमण अपने चरम पर है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 28287 नए संक्रमित मिले थे जबकि 167 ने दम तोड़ा था। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में राजधानी लखनऊ का शीर्ष स्थान बरकरार है। लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, झांसी, सुल्तानपुर व मुजफ्फरनगर में हर दिन नए संक्रमित तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं।
लखनऊ में 5014 नए संक्रमित मिले हैं जबकि आज 3590 लोग डिस्चार्ज हुये हैं। प्रयागराज में 2175, कानपुर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287 और गोरखपुर में 633 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 640, बरेली में 913, झांसी में 550, मुरादाबाद में 864, आगरा में 605, गाजीपुर में 905 तथा सोनभद्र में 503 नए संक्रमित सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कानपुर में 28, लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, वाराणसी में सात और गोरखपुर में तीन लोगों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में दो लाख 23,544 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से अब तक कुल 10,159 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,00,137 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 90,000 से ज्यादा सैंपल की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अब तक 92,44,878 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 16,89,688 लोगों को लगाई जा चुकी है।