कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी? बीते 24 घंटों में संक्रमितों से ज्यादा रिकवरी केस, 127 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी हुई है लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के13,052 मामले सामने आए है जिसके बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 1,07,46,183 पहुंच गया है।

वहीं अगर कोरोना से मरने वाले लोगों की बीत की जाए तो बीते 24 घंटों में 127 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,54,274 तक पहुंच गई है।

लेकिन राहत की बात ये है कि संक्रमितों से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की है। पिछले 24 घंटों में 13,965 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देशभर में अब तक 1,04,23,125 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। लेकिन देश में अभी कोरोना के 1,68,784 एक्टिव मामले हैं।

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिसके पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *