उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission UPPSC) ने यूपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2021 (UPPSC Agricultural Services Exam 2021) प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 23 मई और 30 मई 2021 को आयोजित होनी थी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने यूपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2021 (UPPSC Agricultural Services Exam 2021) प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 23 मई और 30 मई 2021 को आयोजित होनी थी। आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पोस्ट के लिए 23 मई और 30 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एग्जाम की संशोधित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से कुल 564 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहींं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हुई थी। वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी, 2021 को खत्म हुई थी।इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये के वेतनमान पर सैलरी दी जाएगी।
हालांकि आयोग ने 13 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपडेट नहीं दिया है। यह परीक्षा 23 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार सुबह 9.30 से 11.30 और 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं इस परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
बता दें कि इन परीक्षाओं के अलावा देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा सीबीएसई, यूपी, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य बोर्ड की परीक्षाएं भी शामिल हैं।