जर्मनी स्पेन कनाडा आस्ट्रेलिया फ्रांस समेत कई और देशों में मंकीपाक्स के मरीजों की पुष्टि हुई है। मंकीपाक्स आमतौर पर हल्का वायरल संक्रमण है जिसके लक्षणों में बुखार सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते आदि शामिल हैं।
मैड्रिड, रायटर। Monkeypox Virus : दुनिया में जिस तरह कोरोना फैला था उसी तरह अब मंकीपाक्स अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है। मंकीपाक्स के कई मामले दुनिया के कई देशों में मिल रहे हैं। जर्मनी, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत कई और देशों में मंकीपाक्स के मरीजों की पुष्टि हुई है।
मंकीपाक्स आमतौर पर हल्का वायरल संक्रमण है, जिसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते आदि शामिल हैं। यहां खास बात यह पाई गई है कि ज्यादातर मामले यूरोप (Monkeypox Virus in Europe) में पाए जा रहे हैं। कनाडा, फ्रांस, आस्ट्रेलिया में अभी केवल दो मामले मिले हैं, वहीं अन्य देशों में ज्यादा मामले सामने आए हैं।
स्पेन में मंकीपाक्स के मामलों की संख्या हुई 21
यूरोपीय देशों स्पेन, इटली, पुर्तगाल और स्वीडन, और कनाडा, आस्ट्रेलिया और अमेरिका में अफ्रीका के कुछ हिस्सों में इस बीमारी के मामले सामने आए हैं। फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि एक 29 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपाक्स मामला पाया गया है। बेल्जियम के विशेषज्ञों ने कहा कि दो अलग-अलग शहरों में दो मामलों का पता चला है। वहीं, स्पेन में मंकीपाक्स मामले की संख्या 21 हो गई है। इनमें से 14 मामले आज दर्ज किए गए हैं।
ब्रिटेन में मंकीपाक्स के आ चुके हैं नौ मामले
ब्रिटेन में इस बीमारी का पहला मामला 7 मई को सामने आया था। यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि मरीज ने हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा की थी। ब्रिटेन में अब नौ मामले आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि इन संक्रमणों के स्रोत की अभी तक पहचान नहीं की गई है।
ब्रिटेन में वैक्सीन के स्टाक खरीदे गए
मंकीपाक्स के लिए कोई विशेष टीका नहीं है, लेकिन चेचक जैब 85 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि दोनों वायरस काफी समान हैं। ब्रिटेन में अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन के स्टाक खरीद लिए हैं और इसे मंकीपाक्स के उच्च स्तर के जोखिम वाले लोगों को देना शुरू कर दिया है। वहीं, स्पैनिश समाचार पत्र एल पेस के अनुसार,स्पैनिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी प्रकोप से निपटने के लिए हजारों चेचक के जैब्स खरीदे हैं।