कोरोना पर भारी राजनीति तथा सत्ता प्रेम !

अॉक्सीजन सिलेंडर के लिये धक्के खाती भीड़,रेमेडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग, तथा कमी भी दिखा रहे हैं ! टीवी न्यूज चैनल ही राजनेताओं की दावों की पोल खोल रहे हैं! जनता की चिन्ता छोड़ कर सभी राजनैतिक दल बंगाल विधान सभा चुनाव में सत्ता पाने की जुगत में लगे हैं!

 

लखनऊ ,,, आवाज-ए-लखनऊ “अनिल मेहता “* भारत में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है ! अगर यह कहा जाये कि कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है तो कुछ गलत नहीं होगा ! परन्तु दु:ख की बात यह है कि कोरोना ऐसी महामारी पर राजनीति हावी हो गई है ! चाहे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हों या अन्य राजनैतिक पार्टियां जनता को कोरोना महामारी के बीच छोड़कर सत्ता के लिये लड़ती नज़र आईं,जनता को अॉक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाओं के लिये तड़पता छोड़ कर राजनैतिक पार्टियाँ सत्ता के लिये लड़ रही हैं ! केवल टीवी पर सत्तारूढ़ दल के नेता जैसा कि अक्सर जनता के साथ होता है खोखले दावे करते नज़र आये !

 

टीवी न्यूज चैनल पर सत्तारूढ़ राजनैतिक दल के नेताओं के कथनानुसार अॉक्सीजन सिलेंडरों तथा कोरोना में काम आने वाली दवाओं की कोई कमी नहीं है! वहीं टी वी न्यूज चैनल जिन चैनलों पर राजनेता लोग,अॉक्सीजन सिलेंडर की तथा रेमेडेसिविर की कमी न होने की बात कर रहे हैं !वही टीवी न्यूज चैनल,अॉक्सीजन सिलेंडर के लिये धक्के खाती भीड़,रेमेडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग, तथा कमी भी दिखा रहे हैं ! टीवी न्यूज चैनल ही राजनेताओं की दावों की पोल खोल रहे हैं! जनता की चिन्ता छोड़ कर सभी राजनैतिक दल बंगाल विधान सभा चुनाव में सत्ता पाने की जुगत में लगे हैं! तमाम राजनैतिक दलों के नेता जो जनता के लिये घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं ! क्यों नहीं चुनाव छोड़ कर जनता की सेवा में लगते ! सीधी सी बात है ! जनहित पर भारी सत्ता प्रेम है! कोरोना पर राजनीति तथा सत्ता प्रेम भारी पड़ता नज़र आ रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *