पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से पुरस्कृत करना चाहिये तथा कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिये विशेष रूप से प्रबन्ध करना चाहिये !
लख़नऊ : ( अनिल मेहता ) उत्तर प्रदेश तथा विशेष तौर से लखनऊ के पुलिसकर्मियों का कोरोना संक्रमण काल में विशेष योगदान देखने को मिल रहा है ! जहाँ एक ओर पुलिसकर्मी दिन रात एक करके बिना मास्क तथा गलत रूप से वाहन चलाने वालों पर जुर्माना करके उ० प्र० सरकार का राजस्व बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की मदद भी कर रहे हैं !
इस बात के लिये पुलिसकर्मियों की तारीफ करनी होगी कि वे बिना मास्क या बिना हेलमेट दो पहिया वाहन वालों पर बिना जुर्माना किये मास्क तथा हेलमेट के लिये जागरूक भी कर रहे हैं ! उ०प्र० सरकार को इस कोरोना संक्रमण काल में जान की बाजी लगा कर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से पुरस्कृत करना चाहिये तथा कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिये विशेष रूप से प्रबन्ध करना चाहिये ! क्यों कि पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण काल मे कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं ! जहाँ तक स्वास्थ्यकर्मियों तथा सफाईकर्मियों के कोरोना संक्रमण काल में कार्य करने की बात है ! उन लोगों को विशेष सुविधा मिलती है पर पुलिसकर्मियों को नहीं ! उ०प्र० के पुलिसकर्मियों तथा लखनऊ के पुलिसकर्मियों को सलाम,,