कोरोना संक्रमण यूपी में हुआ जानलेवा, लखनऊ में पहली मौत, 35 नए मरीज म‍िले

यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फ‍िर तेजी से पांव पसार रहा है। लखनऊ में बुधवार को कोरोना से पहली मौत हुई तो स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग में हड़कंप मच गया। वहीं बीते 24 घंटे में शहर में 35 नए कोरोना संक्रम‍ित म‍िले हैं।

 

लखनऊ,  कोरोना संक्रमण से इस वर्ष शहर में पहली मृत्यु हुई है। 60 वर्षीय महिला की बुधवार को मृत्यु हो गई। साथ बड़ी संख्या में रोजाना मरीज भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 35 नए संक्रमित म‍िले हैं। लखनऊ में तीन भर्ती मरीजों समेत कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 120 पर पहुंच गया है। हालांकि कोविड से मृत्यु की बात पर केजीएमयू और सीएमओ कार्यालय के मत अलग-अलग हैं।

60 वर्षीय महिला को सांस लेने में समस्या होने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो अप्रैल को उन्हें अपोलो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां की ट्रूनेट जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। चार अप्रैल को उन्हें केजीएमयू में भर्ती किया गया। बुधवार सुबह 5:20 पर मृत्यु हो गई।

 

केजीएमयू ने जारी क‍िया प्रमाणपत्र, सीएमओ के प्रवक्ता बोले-पोर्टल पर नहीं आया डाटा केजीएमयू की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में शरीर के कई अंगों के काम न करने के साथ कोरोना से मृत्यु की बात शामिल की गई है। इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी का कहना है कि अब तक मृत्यु का अपडेट कोविन पोर्टल पर नहीं है। वहां पर अपडेट होने के बाद ही इसे कोरोना की मृत्यु में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *