कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी एक आम आदमी की तरह से इस अस्पताल से उस अस्पताल तक धक्के खाता फिर रहा है, पर उसको कोई पूछने वाला नहीं है ! होना यह चाहिये कि उ०प्र० के जिस जिले में पुलिस लाइन में पुलिस अस्पताल है!
लखनऊ “अनिल मेहता ” उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में अपनी जान पर खेल कर कोरोना संक्रमण काल में जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं! लखनऊ से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचारपत्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 23,00 बताई गई है ! जो नितान्त चिन्ता जनक है! इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के चलते कई पुलिसकर्मियों का देहान्त भी हो चुका है ! जिनमें वह पुलिसकर्मी थे जो जनता से सीधे जुड़े थे !
उ०प्र० भर में बने लगभग 90 हज़ार कंटेनमेंट जोन में लगभग, 30 हज़ार पुलिसकर्मी ड्यूटी में लगे हुये हैं! कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी एक आम आदमी की तरह से इस अस्पताल से उस अस्पताल तक धक्के खाता फिर रहा है, पर उसको कोई पूछने वाला नहीं है ! होना यह चाहिये कि उ०प्र० के जिस जिले में पुलिस लाइन में पुलिस अस्पताल है! उसको कोविड अस्पताल बना दिया जाये ताकि पुलिसकर्मी और उसके परिवार का बेहतर इलाज हो सके !पुलिसकर्मी रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं ! अगर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी व उसके परिवार के बेहतर इलाज की व्यवस्था पुलिस लाइन के पुलिस अस्पताल में हो जायेगी तो पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे चिन्ता मुक्त हो कर बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी कर पायेंगे