कोरोना से गंभीर रूप से बीमार शख्स की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, हवाई जहाज से पहुंचाया अस्पताल,

सोनू सूद ने बीमार कोविड मरीज को हवाई जहाज से झांसी से हैदराबाद ले जाने की व्यवस्था की क्योंकि स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि झांसी में अब उसका इलाज संभव नहीं है। कैलाश अग्रवाल नाम के मरीज का सीटी स्कोर उच्चतम सीमा से थोड़ा ही नीचे था।

 

नई दिल्ली,  कोरोना काल की इस महमारी में गरीबों और जरूरमंदों का मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं। पूरे देश में रोजाना लोग दिग्गज अभिनेता से मदद की गुहार लगाते रहते हैं। अब सोनू सूद गंभीर रूप से कोरोना वायरस की मार झेल रहे एक शख्स की मदद करनी की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने शख्स का इलाज करवाने के लिए हवाई जहाज के जरिए झांसी से हैदारबाद शिफ्ट करवाया।

सोनू सूद ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीज को हवाई जहाज से झांसी से हैदराबाद ले जाने की व्यवस्था की, क्योंकि स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि झांसी में अब उसका इलाज संभव नहीं है। कैलाश अग्रवाल नाम के मरीज का सीटी स्कोर उच्चतम सीमा से थोड़ा ही नीचे था। ऐसे में उसके परिवार वालों को बेहतर बुनियादी ढांचे वाले अस्पताल जरूरत थी, जोकि झांसी में नहीं मिल रहा था। जिसके चलते कैलाश अग्रवाल के परिवार ने सोनू सूद से मदद मांगी।

इसके बाद सोनू सूद और उनकी टीम ने इस पूरे मामले पर ध्यान दिया और हैदराबाद में एक वेंटिलेटर सुविधा से मौजूद आईसीयू बेड की व्यवस्था की। इस मामले पर न्यूज एंजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘डॉक्टरों ने मरीज को एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए कहा था। इस दौरान चुनौती थी कि एयर एम्बुलेंस प्राप्त करने और स्थानांतरण करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेटों से आवश्यक अनुमति लेनी थी।’

सोनू सूद ने आगे कहा, ‘चूंकि झांसी में हवाई अड्डे नहीं हैं, इसलिए एयर एंबुलेंस को ग्वालियर से मरीज को लाना पड़ा, और झांसी से मरीज को ग्वालियर लाना एक और बड़ी चुनौती थी। लेकिन टीम के माध्यम से सब कुछ हो गया ताकि कोई समय बर्बाद न हो। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में इलाज अच्छा चल रहा है, और हम सबसे अच्छे की उम्मीद करते हैं।’ इस तरह कोरोना मरीज की मदद करने पर सोनू सूद की फिर हर तरफ तारीफ हो रहा है।

इससे पहले सोनू सूद भारत में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपनी चिंता जाहिर करने की वजह से चर्चा में थे। देश के कई अस्पातलों में ऑक्सीजन की कमी के लिए सोनू सूद खुद को बेबस समझ रहे हैं। भारत में ऑक्सीजन की हो रही कमी को लेकर अब सोनू सूद का दर्द छलका। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत में ऑक्सीजन की हो रही कमी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मेरे देश को ऑक्सीजन की जरूरत है।’ अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ते हुए और भारत के झंडे का इमोजी भी लगाया था। सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *