भारत में कोरोना वायरस को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चालू है। लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 14,849 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,06,54,533 पहुंच गई है।
कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से 155 लोगों की जानें जा चुकी हैं जिसके बाद कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,53,339 पहुंच गया है। लेकिन राहत की बात ये है कि देश में संक्रितों की संख्या से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की है। बीते 24 घंटों में 15,948 लोग कोरोना से ठीक हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 1,03,16,786 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ रहे भारत में अब तक 15,82,201 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
इन सब के अलावा ब्रिटेन में पैदा हुआ कोरोना का स्ट्रेन भई भारत में प्रवेश कर चुका है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नए प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है।
मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग कमरों में पृथकवास में रखा गया है।