कोर्ट स्टे के बावजूद दंपति ने कर लिया जबरन कब्जा।

पीड़ित जितेन्द्र कुमार तहसील व कोतवाली हसनगंज की कर रहा गणेश प्ररिकृमा बडे भाई ओम प्रकाश का आधा-आधा हिस्सा है लेकिन प्रार्थी के बडे भाई ओमप्रकाश गुन्डई के बल पर भूमि गाटा संख्या 7 रकबा 0.700 हे0 जिसमें पीड़ित के भाई ओमप्रकाश आधे हिस्से से ज्यादा भाग पर कब्जा कर लिया है पीड़ित ने परेशान होकर उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।

आवाज़ –ए– लखनऊ – उन्नाव संवाददाता
हसनगंज उन्नाव- सबसे बड़ी तहसील के ग्राम बारा खेड़ा का मामला आया सामने पीड़ित ने बताया एक जमीन के तीन हिस्सदार है जो कि कुछ अनबन के कारण जमीन पर कोर्ट स्टे मुकदमा चल रहा है जिसपर दूसरे पक्ष ने जबरन कब्जा कर लिया है मामले की जानकारी हसनगंज कोतवाली में दी। हसनगंज कोतवाली पुलिस को अनदेखा कर मकान निर्माण कार्य नहीं रुका। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी हसनगंज को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ।
जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व० हीरालाल निवासी ग्राम बारा खेडा परगना मोहान तहसील हसनगंज जिला उन्नाव ने बताया। साहब हम तीन भाई है ओमप्रकाश व जितेन्द्र कुमार व संजीत कुमार जो संजीत कुमार की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी इसलिए प्रार्थी के पिता की सम्पत्ति में प्रार्थी व प्रार्थी के बडे भाई ओम प्रकाश का आधा-आधा हिस्सा हुआ लेकिन प्रार्थी के बडे भाई ओमप्रकाश गुन्डई के बल पर भूमि गाटा संख्या 7 रकबा 0.700 हे0 जिसमें प्रार्थी व प्रार्थी के भाई ओमप्रकाश का आधा-आधा हिस्सा है। जिस पर ओमप्रकाश ने पूरे हिस्से पर लगभग 3 माह पहले लिन्टर डाल दिया था। और प्रार्थी से कहा था कि तुमको इसमें कुछ भी नही देगे तुम्हें जो करना हो कर लो। जिस पर प्रार्थी ने न्यायालय श्रीमान सिविल जज (सीनियर डिवीजन) महोदय उन्नाव के यहाँ एक स्टे का मुकदमा दाखिल कर दिया था। जिसका वाद संख्या-898/2024 है और जिसकी अग्रिम तारीख पेशी 06/01/2025 नियत है। ओमप्रकाश को कोर्ट द्वारा सम्मन भी जारी हो चुके है उसके बावजूद भी प्रार्थी के बडे भाई ओमप्रकाश आज फिर उपरोक्त नम्बर पर कालम खडे करके काम कर रहे है। प्रार्थी ने 112 नम्बर मिलाया जिस पर पुलिस गयी पुलिस वालो ने मना किया उसके बावजूद भी काम को बन्द नही किया गया।
हसनगंज उपजिलाधिकारी ने जानकारी करने पर बताया मामला जानकारी में आया है जाच कराकर मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *