बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड का आने वाला दौरा कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में 20 मार्च से 1 अप्रैल के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।
टी10 लीग टूर्नामेंट में इस गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन हुआ वायरल- Video
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि इस दौरे के शेड्यूल में बदलाव कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और मेहमान टीम को तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया। बांग्लादेश का दौरा अब पूर्व निर्धारित शेड्यूल से सात दिन बाद शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम का 2019 के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा।
विराट तोड़ सकते हैं पोंटिंग, लारा और क्लाइव लॉयड के तीन बड़े रिकॉर्ड्स
तब क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले मस्जिद में हमले के बाद दौरा बीच में रद्द करना पड़ा था। दौरे का पहला वनडे ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो वनडे क्राइस्टचर्च (23 मार्च) और वेलिंगटन (26 मार्च) में खेले जाएंगे। टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन (28 मार्च), नेपियर (30 मार्च) और ऑकलैंड (एक अप्रैल) में होंगे।