कोहरे के कारण डम्फर चालक व कन्डेक्टर दोनों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

मौरंग लदा डम्फर 9 फिट गहरी खाई में पलट गया डम्फर पलटने से ड्राइवर व कन्डेक्टर दोनों व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गए जैसे ही हसनगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस डेढ़ घण्टे कडी मस्तक के बाद कन्डेक्टर व ड्राइवर को निकाला।

आवाज –ए — लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज उन्नाव – बांगरमऊ से लखनऊ जाते समय अधिक कोहरे के कारण छ: चक्का डम्फर चालक समेत कन्डेक्टर की मौके पर ही हुई मौत।
मंगलवार की भोर पहर बांगरमऊ लखनऊ मार्ग महुआ स्टाप समीप सैरपुर के मोड़ के पास मौरंग लदा डम्फर 9 फिट गहरी खाई में पलट गया डम्फर पलटने से ड्राइवर व कन्डेक्टर दोनों व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गए जैसे ही हसनगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस डेढ़ घण्टे कडी मस्तक के बाद कन्डेक्टर व ड्राइवर को निकाला गया कोतवाली हसनगंज पुलिस ने कटर मशीन क्रेन से डम्फर का एक हिस्सा निकालकर दोनों शवों को बाहर निकला डेढ़ घंटे तक चली हसनगंज कोतवाली पुलिस की मशक्कत के बाद बांगरमऊ लखनऊ मार्ग भीषण जाम का सामना आम जनमानस को करना पड़ा। मृतक ड्राइवर व कन्डेक्टर कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव के रहने वाले हैं एस.एच.ओ. ने गाड़ी मालिक (डम्फर) को घटना की जानकारी दी मृतक ड्राइवर ने कन्डेक्टर के शव को सी.एच.सी. हसनगंज लाया गया जिसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों शवो की पहचान भोगनीपुर रहने वाले चालक प्रदुम पुत्र प्रमोद कुमार यादव उम्र 28 वर्ष व कन्डेक्टर रामू पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 27 वर्ष के नाम से हुई है डम्फर चालक व कन्डेक्टर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *